Hardik Pandya, Natasa Stankovic celebrate 5-month anniversary of their son Agastya |Oneindia Sports

2021-01-02 30


Team India's allrounder Cricketer Hardik Pandya and his wife Natasa Stankovic celebrated the fifth month anniversary of their son Agastya. The couple has celebrated the monthly birthdays of their son ever since he was born on July 30 this year.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। वह वनडे और टी 20 सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस इंडिया आ गए थे। टी20 और वन-डे. दोनों सीरीज़ में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक ने आखिरी वन-डे मैच और टी20 सीरीज़ जीत में अहम भूमिका निभाई.



#HardikPandya #NatasaStankovic #HardikPandyaSon